निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव प्रशिक्षण आयोजित करें – डॉ सोनवणे

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ सौरभ सोनवणे ने सभी रिटर्निंग आफीसर एवं अन्य अधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में तीन नवम्बर को पोस्टल बैलेट यूनिट मतदान के लिए जाने वाले दल का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसमें समस्त व्यवस्थाएं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट करेंगे। इसी तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार नवम्बर को बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इसके लिए सभी संबंधित रिटर्निंग आफीसर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मतदान दलों की सम्पूर्ण प्रशिक्षण व्यवस्था संबंधित रिटर्निग आफीसर करेंगे। राजनैतिक दल के सदस्यों तथा इलेक्शन एजेंटों का प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण सात नवम्बर से 10 नवम्बर तक टीआरएस कालेज, विधि महाविद्यालय तथा आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा में आयोजित किया जा रहा है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण 10 नवम्बर को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित किया जा रहा है। इन सबके लिए रिटर्निग आफीसर तथा नोडल अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण जितना कारगर होगा निर्वाचन का कार्य उतनी ही सरलता से संपन्न होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now