सिद्धार्थ तिवारी को जीतने के लिए मंडल रायपुर की संपन्न हुई बैठक

रामलखन गुप्त, चाकघाट। आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से त्यौंथर विधानसभा के रायपुर सोनौरी भाजपा मंडल की मंडल बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, चुनाव प्रबंधन समिति के जिला संयोजक श्री वीरेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर त्योंथर क्षेत्र के विधायक श्यामलाल द्विवेदी, त्यौंथर विधानसभा के प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी, विधानसभा संयोजक डॉ अनिल तिवारी, रायपुर सोनौरी मंडल अध्यक्ष दिलीप मिश्रा सहित मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे। वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुई उपलब्धियो की चर्चा करते हुए कहा है कि देश की उन्नति एवं विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार का बनना बहुत जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन के लोग आपसी मतभेद को भुलाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करें एवं उन्हें जिताने के लिए पूरी तरह से लग जाय। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now