रीवा में कई मतदान केन्द्र निजी विद्यालयों तथा संस्थाओं में, अधिग्रहण के आदेश

विधानसभा क्षेत्र रीवा में कई मतदान केन्द्र निजी विद्यालयों तथा संस्थाओं में बनाये गये हैं। इन सभी 12 भवनों को रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र रीवा तथा एसडीएम अनुराग तिवारी ने अधिग्रहण के आदेश दिये हैं। मतदान केन्द्र बनाये गये भवन 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक की अवधि के लिए आधिग्रहित किये गये हैं। यह कार्यवाही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-160 के तहत की गयी है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार महेश मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जनता महाविद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदिरा नगर, ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नर्सरी ज्योति स्कूल तथा दीप ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरा के भवनों का अधिग्रहण किया गया है। इसी तरह महाराजा पब्लिक स्कूल बड़ी दरगाह के पास अमहिया, आनंद मार्ग विद्यालय घोघर, महिला समिति कला मंदिर, आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-4 नगरिया, यमुना प्रसाद शास्त्री नेत्रहीन महाविद्यालय चिरहुला तथा सुभाष पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिछिया के भवनों का भी अधिग्रहण होगा। अधिग्रहण की अवधि में भवन मालिक या उससे संबंधित कोई भी व्यक्ति सशस्त्र अथवा शस्त्र रहित मतदान केन्द्र या उसकी 200 मीटर की परिधि में रहने की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में तेजी से बदल रहे सियासी दांव

समीक्षा बैठक आज
विधानसभा चुनाव के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थैतिक निगरानी दल एसएसटी तथा वीडियो निगरानी दल व्हीएसटी तैनात किये गये हैं। इनके कार्यों की समीक्षा बैठक 14 अक्टूबर को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित की गयी है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल करेंगी। बैठक में पुलिस, आबकारी, आयकर विभाग तथा अन्य अधिकारी एवं एसएसटी तथा व्हीएसटी के नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।