अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का होगा सम्मान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एक अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रदेश के 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता गणों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार 80 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह के बाद स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता सूची के वाचन, गीत गायन नाटक, वाद-विवाद, स्लोगन, पोस्टर निर्माण तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि के भी आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now