कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। कानून और व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। असामाजिक तत्वों तथा आदतन अपराधियों पर तत्परता से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों की वर्नबेलिटी के संबंध में पूरी जानकारी एकत्रित करें तथा 30 सितंबर तक सूची प्रस्तुत करें। संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान करें साथ ही ओवर वाउंड की कार्यवाही करें तथा इस्तगाशा पेश करें। उन्होंने सीमावर्ती जिलों की सीमा में चेक पोस्ट क्रियाशील करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची का कार्य लगभग पूरा हो गया है। मृत व्यक्तियों के नाम सूची से पृथक करने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में शिविर लगाएं। मतदाता सूची का 4 अक्टूबर को अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया जाएगा। प्रशासनिक टीम ने मतदाता सूची बनाने में अच्छा कार्य किया है। चुनाव के साथ-साथ आगामी दिनों तथा महीनों में कई बड़े पर्व और त्यौहार मनाए जाएंगे। इनमें कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े प्रबंध करें। कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर तत्परता से और कड़ी कार्यवाही करें। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी इसका कठोरता से पालन करें। सोशल मीडिया में आगामी दो माह तक किसी भी तरह की पोस्ट करने से यथासंभव बचें। किसी भी राजनीतिक दल और राजनीतिक व्यक्ति के ट्वीट अथवा संदेश अपने अकाउंट में रिट्वीट न करें।
कलेक्टर ने राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा बलों की तैनाती, विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति, संवेदनशील मतदान केन्द्र तथा परिवहन व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले तथा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सभी एसडीएम, सभी एसडीओपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक लाल तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए।