आउटसोर्स कर्मियों को दी गई चिकित्सा लाभ और बीमा हित की जानकारी

शासन की मंशानुसार एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने कार्यालयीन प्रक्रियाओं में नवाचार को आगे बढ़ाते हुये रीवा में एकीकृत मानव संसाधन कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें एम.पी. ट्रांसको के मुख्यालय जबलपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मानव संसाधन से संबंधित रीवा एवं शहडोल क्षेत्र के कार्मिकों और आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं का एक ही जगह त्वरित निदान किया। इनमें वे समस्यायें भी शामिल थी जिनके लिये कार्मिकों को मुख्यालय जबलपुर आना पड़ सकता था।

कार्यशाला के सूत्रधार मुख्य अभियंता (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री आर.के. खंडेलवाल ने बताया कि बाह्य सेवाप्रदाता एवं आउटसोर्स कर्मियों को जागरूक करने एवं उन्हे शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से यह कार्यशाला प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको के विभिन्न केन्द्रों में आयोजित की गई। उन्होने बताया कि ‘‘एच.आर.-आपके द्वार’’ थीम पर आयोजित इस कार्यशाला में विभिन्न नियमों, प्रक्रियाओं का सरलीकरण और इन्हे लेकर शंकाओं का समाधान किया गया। एम.पी. ट्रांसको के बाह्य सेवा प्रदाता एवं आउटसोर्स कर्मियों को चिकित्सा लाभ और बीमाहित की जानकारी के साथ भविष्य निधि के प्रावधानों में निहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में क्षेत्रीय भविष्य निधि उपायुक्त मोहम्मद अकील अहमद सिद्दीकी एवं प्रवर्तन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद चौधरी तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम आर.के. सिंह ने विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में जबलपुर से आये एम.पी. ट्रांसकों के विधि अधिकारी सियाराम शर्मा द्वारा कार्मिकों को कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उपसंचालक वित्त एवं लेखा शिवयोगी हीरामठ ने सामुहिक बीमा योजना तथा वित्त से संबंधित जानकारियां विस्तार से दी तथा उपस्थित कार्मिकों की शंकाओं का समाधान भी किया। कार्यालय सहायक एस.के. पुनेवार ने उच्च वेतनमान, चिकित्सा एवं अनुशासनात्मक कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। एच.आर. मैनेजर श्रीमती नुसरत सिद्दीकी ने एच.आर. के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिये।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।