जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ कर रहे हैं भ्रमण

शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में चार विकास रथ भ्रमण कर रहे हैं। विकास रथ 5 अक्टूबर तक जिले के नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों तथा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर रहें है। इन रथों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की एक घण्टे की फिल्म दिखाई जा रही है। इसके साथ-साथ रथ से प्रसिद्ध कलाकार रघुवीर यादव द्वारा गाए गए मध्यप्रदेश गान एवं अन्य गीत प्रसारित किए जा रहे हैं। रथों के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश में कृषि और सिंचाई के विकास, केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, महिला स्वसहायता समूहों की सफलता, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जा रही हैं। विकास रथ 23 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के रामपुर, दूबी, अकौरी तथा भीर एवं 24 सितम्बर को ग्राम बहेरा नानकार, डिहिया, खैरहाई और चपगवां का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा मनगवां में 23 सितम्बर को भउआर, कोलहा, अतरैला तथा रघुनाथगंज एवं 24 सितम्बर को ग्राम बेलवा पैकान, आलमगंज 23, व आलमगंज 24 का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में 23 सितम्बर को ग्राम झलवार, अटरिया, थनवरिया तथा पुरवा एवं 24 सितम्बर को ग्राम रगौली, बम्हनी रघुबीर भगड़ा और रनेही का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में 23 सितम्बर को ग्राम संदोह, अमिलिया, चांदपुर तथा पुरवातीर एवं 24 सितम्बर को चिल्ला, त्योंथर, गंगतीरा खुर्द और कुठिला का भ्रमण करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now