रामप्रकाश मिश्र बाबा ने आयोजित किया विधानसभा स्तरीय चौथा नेत्र शिविर

रामलखन गुप्त, चाकघाट। स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर उच्च .माध्य.विद्यालय में समाजसेवी भाजपा नेता राम प्रकाश मिश्रा बाबा भैया द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय निःशुल्क नयन ज्योति शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों का नेत्र परीक्षण एवं नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया। बताया गया है कि त्योंथर विधानसभा स्तरीय यह चौथा नेत्र शिविर है।इसके पूर्व में त्योंथर जनसम्पर्क कार्यालय में, ग्राम गढ़ी के माँ शारदा देवी हायर सेकंडरी स्कूल में, रायपुर सोनौरी के सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में शिविर आयोजित करके हजारों नेत्र रोगियों की जाँच करवाकर चश्मा वितरित किया जा चुका है। चाकघाट के आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर भाजपा नेता राम प्रकाश मिश्रा जी, सरस्वती शिशु मंदिर चाकघाट के प्राचार्य राजेश मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे लोक अभियोजक त्योंथर अशोक तिवारी जी के द्वारा माल्यार्पण किया गया है। तत्पश्चात प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल सिहं की टीम का एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं वार्ड प्रतिनिधि नेत्र रोगियों के साथ उपस्थित होकर उनकी जांच करवाई।

राम प्रकाश मिश्रा बाबा ने कहा कि हमारे मार्गदर्शक पार्टी के संस्थापक आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिनके नाम पर नयन ज्योति शिविर का आयोजन किया गया है। इसका उद्दयेश्य हर नेत्र रोगी को निःशुल्क नेत्र जांच, दवाई एवं चश्मा प्रदान करना है। ऐसे व्यक्ति जो किसी कारण वश अपने नेत्र की जांच और इलाज कराने में असमर्थ है, उनको लाभ मिल सके इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में चौथा आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में पार्षद सुनील माझी, अभय मिश्रा, गंगा प्रसाद केसरवानी, सजंय मिश्रा, अमरीश पांडे, प्रमोद पाण्डेय, विशिष्ट तिवारी, आदर्श तिवारी, अजय मिश्रा, शिवम मिश्रा, राजेन्द्र यादव, सुदीप मिश्रा,सुजीत मिश्रा,अमित तिवारी आदि की उपस्थिति प्रमुख रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now