विकास रथों से शासन की योजनाओं का किया जा रहा प्रदर्शन

शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में चार विकास रथ भ्रमण कर रहे हैं। विकास रथ 13 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र मऊगंज के ग्राम पैपखार, कटवरिया, खजुरहन एवं चंदेह, विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में ग्राम देवरा, फरेदा, बेलहाई तथा पुरवा, विधानसभा क्षेत्र रीवा में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 36 से 40 तथा विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में ग्राम डेरवा, किरहाई, बांदरखोल एवं भदारिन पुरवा का भ्रमण किया। इन रथों के माध्यम से आमजनों को शासन की विभिन्न विकास योजनाओं की रोचक फिल्में दिखाई जा रही हैं। इस एक घण्टे की फिल्म में लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रदेश में खेती के विकास से आई समृद्धि तथा स्वसहायता समूहों की सफलता को दिखाया गया है। आमजन बड़ी उत्सुकता के साथ इसका अवलोकन कर रहे हैं। रथों के माध्यम से प्रसिद्ध कलाकार रघुवीर द्वारा गाए गए विकास गीत एवं मध्यप्रदेश गान भी सुनाया जा रहा है। रीवा जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों, बड़े निर्माण कार्यों तथा विकास की भी लघु फिल्म विकास रथों के माध्यम से दिखाई जा रही है। रथों से जब लाड़ली बहना के गीत गूंजते हैं तो महिलाएं बरबस ही प्रसन्न हो जाती हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now