विधानसभा अध्यक्ष आज आयेंगे रीवा विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम आज 14 सितंबर को रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा प्रात: 8 बजे रीवा आयेंगे। श्री गौतम प्रात: 10 बजे अपने शासकीय आवास डी-11 सिविल लाइन्स रीवा से प्रस्थान करके प्रात: 10.40 बजे नवागांव पहुंचेंगे जहां ओमकार सिंह के दु:खद निधन पर शोक प्रकट करेंगे। तदुपरांत प्रात: 11 बजे महिया में भारत प्रसाद त्रिपाठी की पत्नी के दुखद निधन पर संवेदना व्यक्त करेंगे तथा प्रात: 11.20 बजे पड़रिया में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 12.50 बजे बेलहाई में राजमणि साहू की माता जी के दुखद निधन पर, अपरान्ह 1.10 बजे देउरा फरेंदा में लाल सजीवन साहू के पुत्र के दुखद निधन पर, अपरान्ह 1.30 बजे मनिकवार में रहिमत कोल के पुत्र के दुखद निधन एवं रामटहल वर्मा के पुत्र के दुखद निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना देंगे। श्री गौतम अपरान्ह 2.10 बजे दुअरा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे तथा अपरान्ह 3.30 बजे खैरई में गुलाब पटेल के भाई की पत्नी के दुखद निधन पर शोक प्रकट करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम अपरान्ह 3.50 बजे नईगढ़ी खेल मैदान स्टेडियम का भूमिपूजन करेंगे तदुपरांत शाम 5 बजे नौढ़िया में मोतालाल पटेल के दुखद निधन पर, शाम 5.20 बजे ढ़नगन में श्रीनिवास पटेल के पुत्र के दुखद निधन पर, शाम 5.40 बजे डिघौल में हरिशंकर त्रिपाठी की माता जी के दुखद निधन पर एवं कुमारे कोल के भतीजे के दुखद निधन पर शोक प्रकट करेंगे। श्री गौतम शाम 6.15 बजे तमरी पहुंचेंगे जहां वह राधेश्याम मिश्रा के पुत्र के दुर्घटना में हुए दुखद निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट करेंगे तदुपरांत शाम 7 बजे वापस रीवा आ जायेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now