तीर्थदर्शन ट्रेन से हर्षित मन से 200 तीर्थयात्री रामेश्वरम हुए रवाना

सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से बुजुर्गों को देश के किसी एक प्रमुख तीर्थ स्थल का नि:शुल्क भ्रमण कराया जाता है। इस अनूठी योजना से कई बुजुर्गों के तीर्थयात्रा के सपने पूरे हो रहे हैं। रीवा से 200 बुजुर्गों को लेकर तीर्थदर्शन ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। रामेश्वरम में तीर्थयात्रियों को दर्शन कराकर ट्रेन 13 सितम्बर को वापस रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यात्रा में शामिल तीर्थयात्रियों ने हर्षित मन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को तीर्थयात्रा कराने के लिए धन्यवाद दिया। रीवा रेलवे स्टेशन से संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा तथा एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी ने तीर्थयात्रियों का पुष्पहार से स्वागत कर तीर्थयात्रा पर रवाना किया। रेलवे स्टेशन में यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें प्राथमिक उपचार की दवाएं प्रदान की गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now