हर वर्ष 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है। इस क्रम में जिले में एक से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी नीरज नयन तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार जिले के हर व्यक्ति को साक्षर करने के लिए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सभी विकासखण्डों में साक्षरता सप्ताह मनाया जायेगा। अभियान के दौरान स्कूलों में साक्षरता रैली आयोजित की जायेंगी। रैली के माध्यम से 15 वर्ष से अधिक आयु के निराक्षर व्यक्तियों को नवभारत साक्षरता अभियान से जोड़कर साक्षर बनाने का प्रयास किया जायेगा। स्कूलों में साक्षरता के संबंध में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी। अभियान के दौरान निराक्षरों के सर्वे का कार्य तथा साक्षरता पंजी संधारण का कार्य किया जायेगा। साक्षरता सप्ताह के समापन पर 8 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में नव साक्षरों को सम्मानित किया जायेगा।
यह भी पढ़ें – जिले में 30 सितंबर तक मनाया जायेगा पोषण माह – तैयारी बैठक संपन्न




