मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन 11 सितम्बर तक होंगे दर्ज

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन दो अगस्त को कर दिया गया। रीवा और मऊगंज जिले की कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में एक सितम्बर तक मतदाता सूची के संबंध में 115493 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान नाम जोड़ने तथा पृथक करने के लिए 11 सितम्बर तक आवेदन पत्र दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा पृथक करने के आवेदन लिए जा रहे हैं।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए एक सितम्बर तक 84 हजार 306 आवेदन,  नाम पृथक करने के लिए 19 हजार 599 आवेदन तथा मतदाता के एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में जाने के लिए 11 हजार 588 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए दो अगस्त से एक सितम्बर तक विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 9235, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में 9395, विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में 10032, विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में 11899 तथा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में 9880 आवेदन पत्र दर्ज किए गए हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 12074, विधानसभा क्षेत्र रीवा में 11563 तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 10195 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र युवाओं से 11 सितम्बर तक मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील की है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।