हाल ही में भाजपा में शामिल हुए एवं वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी जी त्योंथर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों का निरंतर दौरा कर रहे हैं। साथ ही देखा गया है कि क्षेत्र के कोने – कोने में लोगों के बीच उनके सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं। पत्रकारिता में लम्बी पारी खेलने के साथ -साथ वो मध्यप्रदेश कि राजनीती में भी काफी सक्रीय रहे। जिसका प्रभाव आज जनसमस्याओं को सुलझाने में भी नज़र आ रहा है। जनसंपर्क का उनका यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से जारी है जबकि किसी दल में शामिल होने कि जानकारी अभी ताज़ी है। लोगों कि माने तो अपने प्रभावी व्यक्तित्व, विद्वता, सेवा भाव तथा सहज-सरल स्वभाव से आम जनता के बीच आसानी से लोकप्रिय हो रहे।
कुछ ही महीनों के बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा 2023 का चुनाव है। संभवतः अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में अधिसूचना भी जारी हो जायेगी। त्योंथर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो यहां भी राजनीतिक दलों के लोग अपनी-अपनी पार्टी की रीति-नीति की बात करते हुए देखे जाते हैं, टिकट के लिए भी लोग प्रयासरत हैं लेकिन पिछले 10 सालों से यहां मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही रहा है, बाकी पार्टियां तो सिर्फ उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं।
इस बार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दल चौकन्ना हैं और दोनों ही दलों द्वारा विभिन्न एजेंसियों द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों द्वारा जिताऊ प्रत्याशी पर जोर दिया जा रहा है। टिकट की चाह रखने वाले दोनों राजनीतिक दलों के नेता क्षेत्र में देखे जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस, बीएसपी, आप के साथ – साथ निर्दलीय लोग भी जम कर जनसम्पर्क कर रहे और अपनी प्रबल दावेदारी बता रहे लेकिन सबसे बड़ी खबर है कि भाजपा और कांग्रेस में दर्जनों उम्मीदवार नज़र आ रहे। ऐसे में मधुकर द्विवेदी जी के समर्थकों द्वारा आगामी चुनाव में दावेदारी कितनी मजबूत है, इसका फैसला तो भाजपा तय करेगी।
मधुकर जी से आगामी चुनाव को लेकर जब दावेदारी की बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि अब मैं भाजपा जैसे अनुशासित दल से जुड़ा हुआ हूं। मेरी पार्टी मेरे बारे में क्या निर्णय लेगी, मुझे नहीं मालूम है लेकिन पार्टी जो भी आदेश देगी, वह मुझे शिरोधार्य रहेगा। मधुकर जी ने कहा कि वे एक अर्से से त्योंथर क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। बहरहाल, त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं और लोग अपने-अपने हिसाब से अंदाजा लगाते रहते हैं। चुनावी दावेदारी तो सब कर रहे लेकिन तस्वीर अभी साफ नहीं है, बस कुछ दिनों तक और इंतजार करना पड़ेगा। त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी नये चेहरे पर दांव लगाएगी या फिर वर्तमान विधायक ही दोबारा मैदान में होंगे या फिर कुछ और फैसला लेगी, यह फैसला पार्टी के पदाधिकारियों ने अभी तक अपने पास सुरक्षित रखा है।