सभी व्यक्तियों को आपस में प्रेम भाव रखना चाहिए – स्वामी केशवानंद

समाज मे सभी एक है, सभी मे कोई भेद नही है, समाज मे कोई भी ऊंचा व नीचा नही है। सभी मे ईश्वरीय तत्व एक है। उक्त उद्गार स्वामी केशवानंद सरस्वती ने ग्राम ढेरा में स्नेह यात्रा के समापन अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की, कि  सभी वर्गों को साथ लेकर सुखमय जीवन व समाज की नवरचना में सहयोग करें।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेश में 16 अगस्त से 26 अगस्त तक स्नेह यात्रा का आयोजन किया गया। रीवा एवं मऊगंज जिले के सभी 9 विकासखंड के 112 ग्रामो/बस्तियों/स्थानों में स्नेह यात्रा के तहत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यात्रा में संत स्वामी केशवानंद सरस्वती द्वारा समरसता, समभाव , स्नेह व जीवन मूल्य विषय पर आधारित प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित हुए। यात्रा अवधि में सभी ग्रामो में समरसता भोज के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित हुए। यात्रा के तहत संत जी द्वारा सेवा बस्तियों का भ्रमण कर आमजनों से भेंट की गई व सभी से संवाद किया गया। समापन दिवस पर ग्राम पन्नी, जमुहरा, मिसिरगवा, पथरहा नम्बर 2 से होते हुए यात्रा ढेरा पहुची। ढेरा में समापन कार्यक्रम के बाद बृहद समरसता भोज का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम में संम्भाग समन्वयक प्रवीण पाठक, सीईओ जनपद विनोद पांडेय, श्यामलाल मोगरे  नायब तहसीलदार,अजय चतुर्वेदी,  ब्रिजेश पांडेय, श्रीनिवास त्रिपाठी, मोहन दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व आसपास के गांवों के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now