मतदाता जागरूकता के लिए लगातार 3 दिन बनायी जायेगी मानव श्रृंखला

विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम शामिल करने के लिए फार्म 6 में आवेदन 31 अगस्त तक दर्ज किये जा रहे हैं। हर पात्र युवा का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए 23 से 25 अगस्त तक जिले भर में विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए लोगों को विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में 23 से 25 अगस्त तक जिले भर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। इस संबंध में मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि 23 अगस्त को 4 स्थानों पर मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। इनमें टीआरएस महाविद्यालय रीवा, मॉडल साइंस कालेज रीवा, शासकीय महाविद्यालय त्योंथर तथा शासकीय गवर्मेंट स्कूल क्रमांक एक एवं दो रीवा शामिल हैं।

नोडल अधिकारी ने बताया कि 24 अगस्त को शासकीय विधि महाविद्यालय रीवा, शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा, शासकीय महाविद्यालय मनगवां, एसके हायर सेकेण्डरी स्कूल रीवा तथा शासकीय मार्तण्ड क्रमांक 2 में मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। इस क्रम में 25 अगस्त को शासकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़, शासकीय महाविद्यालय मऊगंज, सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय मऊगंज तथा सीएम राइज पीके स्कूल रीवा में भी मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। सभी प्राचार्य निर्धारित तिथि के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन करके फोटोग्राफ सहित प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। प्रतिवेदन व्हाटएप नंबर 8819833560 तथा ईमेल सीईओ जेड पी आरईडब्ल्यू एड दरेट एमपी डॉट जीओव्ही डॉट इन पर प्रेषित करें। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी, प्राचार्यों से समन्वयक करके मानव श्रृंखला का आयोजन करायें।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now