चाकघाट के बाद यूनियन बैंक पचामा पर भी लगे आरोप, बैंक मैनेजर का मिल रहा संरक्षण

कमलेश शुक्ला, त्योंथर। त्योंथर तहसील मुख्यालय से लगभग एक किलो मीटर की दूरी पर यूनियन बैंक पचामा की शाखा संचालित हो रही है। जहां पर बैंकों द्वारा आम जनता को बैंकों में लाइन न लगाना पड़े और लोगों को बैंकिंग सुविधा का लाभ सुगमता पूर्वक मिल सके। भारत सरकार द्वारा प्रत्येक बैंकों में एक बैंक मित्र की नियुक्ति की गई है। जिससे लोगों को सरल और सुगम बैंकिंग का लाभ मिल सके। जिन गरीब परिवारों का बैंकों मे अब तक खाता नहीं खुल पाया है, बैंक मित्रो के ग्राहक सेवा केन्द्र में खता आसानी से खुल सके, इस उद्देश्य के साथ इस योजना को लागू किया गया। किन्तु गरीबों की जेब पर सीधे तौर पर अमित कुमार केशरवानी, बैंक मित्र यूनियन बैंक पचामा के द्वारा सीधे साधे किसान मजदूरों, महिलाओं से खाता खोलने के नाम पर एक सौ रूपये लिए तो जाते हैं किन्तु खाता धारको के खाते में डाले नहीं जाते। यहाँ तक की लाडली बहना योजना, जो की मुख्य मन्त्री द्वारा लागू की गई योजना है उसमे भी महिलाओ से धन निकालने के एवज में कमीशन लिया जा रहा है। इस मामले को लेकर सूत्रों का कहना है कि बैंक मित्र द्वारा बिना कमीशन लिए पैसे का आहरण नहीं किया जाता। एक बात जो और निकल कर सामने आई है कि उसी व्यक्ति को एसबीआई का भी बैंक मित्र बनाया गया है। अब एक ही ब्यक्ति को दो – दो बैंक का बैंक मित्र कैसे बनाया गया है और क्यों, जांच का विषय है। ऐसे में जब मामले को बैंक मित्र से लेकर बैंक तक जोड़ा गया तो यूनियन बैंक पचामा के शाखा प्रबन्धक राजेश कुमार का संरक्षण दिखाई दे रहा है। हाल ही में ऐसे ही एक मामले में यूनियन बैंक चाकघाट का नाम भी प्रकाश में आया था, जिसमें एक अनधिकृत व्यक्ति द्वारा ऋण सम्बन्धी योजनाओं में कमीशन की बात ने तूल पकड़ा है। जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा इस बात की पुष्टि भी की गई की बिना चढ़ावा ऋण जारी नहीं किया जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आमजन को योजनाओं के नाम पर लूटने वाले अपना खेल जारी रखेंगे या फिर शासन – प्रशासन मामले में कोई कड़ी कार्यवाही करेगा।

यह भी पढ़ें :- निराश्रित गौवंश को सड़कों से हटाकर गौशालाओं में भेजने के आदेश जारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।