लाड़ली बहना योजना की सहायता से पूनम का चल निकला काम

कभी आर्थिक रूप से दूसरों पर निर्भर रहने वाली पूनम रजक लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह एक हजार रूपये पाकर प्रसन्न है तथा कहती है कि मुख्यमंत्री जी ने अपनी बहनों के लिए जो अभिनव योजना प्रारंभ की है वह बहुत अच्छी है। योजना के अन्तर्गत अब तक एक-एक हजार रूपये की दो किश्तें मिल चुकी हैं। इस माह तीसरी किश्त का इंतजार है। पूनम ने कहा कि एक हजार रूपये से अपने रोजगार की व्यवस्था की है। रोज की मेहनत मजदूरी करके इतना लाभ नहीं होता था कि अपना घर परिवार चला लू। लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत एक हजार रूपये की पहली किश्त से सब्जी बेंचने का व्यवसाय प्रारंभ किया जो चल निकला। उसने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे ही अपनी बहनों का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें : समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत लोक अदालत का आयोजन आज

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now