छात्र संसद के माध्यम से बच्चों को बताया जा रहा है संविधान एवं संसदीय सदन की गरिमा

रामलखन गुप्त, चाकघाट। समीपस्थ ग्राम खटिया (चंदई) में स्थित सोहागी पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक पद्धति के प्रति जागरूकता लाने के लिए छात्र संसद का गठन करके शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। संस्था के संचालक डॉ. रघुराज सिंह ने छात्रों के बीच राजनीतिक चेतना एवं भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से छात्र संसद के गठन की आवश्यकता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद चाकघाट के अध्यक्ष विभव कुमार जयसवाल ने छात्र संसद के सभी प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए राष्ट्र एवं समाज के प्रति उनसे अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय चाकघाट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राम लखन गुप्त ने भारतीय संविधान एवं भारतीय संसद की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत संसदीय प्रणाली में सांसदों द्वारा रखी गई बात समूचे नागरिकों की बात मानी जाती है। सांसदों के माध्यम से यह भारत देश किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर सदन में चर्चा करके उसके निराकरण करता है। विश्वास है कि नवगठित छात्र सांसद के छात्र प्रतिनिधि भी अपने संपूर्ण छात्रों के विकास की बात संस्था की नीति एवं मर्यादा को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे।संस्था के प्राचार्य जे.बी. सिंह ने छात्र सांसद के माध्यम से छात्रों को अपनी संस्था एवं छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने विद्यालय में अनुशासन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक लालमोहन सिंह, रामकृष्ण तिवारी, अमित सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, श्रीमती विभा सिंह, आयुष गुप्ता, अंकुर गुप्ता, विकास द्विवेदी, ज्योति सिंह, आडिमा पांडे, पूजा माझी, नितिन मिश्रा, सुषमा सिंह, विजय सिंह एवं संगीताचार्य भरत जी की उपस्थिति प्रमुख रही।

यह भी पढ़ें : चाकघाट में चल रहा है अंतर्राज्यीय जुआं का अड्डा

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now