चाकघाट विद्यालय में संपन्न हुआ कौशल विकास

रामलखन गुप्त, चाकघाट। मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्टार स्कीम के तहत कौशल प्रदर्शनी का सफल आयोजन स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गत दिवस किया गया। कार्यक्रम में आईटी एवं हेल्थ केयर के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल जैसे कंप्यूटर सिस्टम, मल्टी परपज डिवाइस, अलार्म युक्त वाटर टैंक, कलर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के उपरांत छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य के.के .त्रिपाठी, उप प्राचार्य ए.के. सिंह, व्यवसायिक शिक्षा मंडल प्रभारी टी.एन. केसरी,डी.एन.मिश्रा,बी.एन .मिश्रा, बुद्धिमान प्रसाद मिश्रा, व्यवसायिक प्रशिक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती मंगला पवार ( हेल्थ केयर ) आदि की उपस्थिति प्रमुख रही।आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र मनीष मांझी,विजय कुमार, प्रेम कुमार तिवारी, शिवम केवट,लकी तिवारी, अनुपम मिश्रा, सुजल सोनी ,कार्तिकेय सोनी, धर्मेंद्र हरिजन ,राहुल चौधरी, सत्यम प्रजापति, निखिल तिवारी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

यह भी पढ़ें – रीवा में भव्य स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का हुआ लोकार्पण

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now