1 जनवरी को 18 साल पूरा करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में होंगे शामिल

मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में स्वीप के नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एक जनवरी 2024 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। महाविद्यालयों के प्राचार्य अपनी संस्था के सभी विद्यार्थियों की सूची तैयार कर लें। इनके नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र 6 में आवेदन भरवा लें। रीवा नगर निगम क्षेत्र के कालेजों के प्राचार्य भरे हुए फार्म जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें। अन्य स्थानों के प्राचार्य अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय से फार्म 6 प्राप्त कर उसे पात्र विद्यार्थियों से भरवाकर तहसील कार्यालय में जमा कराएं। सभी शिक्षण संस्थाओं में नए मतदाताओं का नाम शामिल करने के लिए अभियान चलाएं। कालेज तथा स्कूलों में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप एम्बेस्डर तैनात कर दें। इनके माध्यम से मतदाता जागरूकता का अभियान चलाएं।

यह भी पढ़ें - बकाया बिल पर कार्यवाई से भड़का उपभोक्ता, गाली गलौज के साथ लाठी से की मारपीट

नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कक्षा ग्यारवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों का डाटा निकालकर उनमें से एक जनवरी 2024 को 18 साल की आयु पूरा करने वाले विद्यार्थियों की सूची बनाएं। इन सभी के नाम सूची में शामिल करने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन पत्र दर्ज कराएं। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार रीवा जिले में मतदान का प्रतिशत राज्य के औसत मतदान से कम है। जिन मतदान केन्द्रों में 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है वहाँ विशेष तौर पर अभियान चलाया जाएगा। आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जिले में महिला मतदाताओं की संख्या कम है। कालेज में पढ़ रही सभी छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। बैठक में सहायक नोडल अधिकारी आशीष द्विवेदी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास ने कहा कि सभी कालेजों और स्कूलों में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करें। उन्होंने प्रपत्र 6 में आवेदन दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में महाविद्यालयों के प्राचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा निजी महाविद्यालयों के संचालक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now