सितलहा चौराहे में दहशत फैलाने के उद्देश्य से दिन दहाड़े भाजपा नेता के बेटे ने चलाई गोली

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 3 बजे के आसपास सितलहा चौराहे में भाजपा नेता के बेटे ने दिन दहाड़े गोली चलाकर दहशत फैला दिया। संयोग अच्छा रहा कि किसी को गोली नहीं लगी बल्कि गोली पान ठेले के काउंटर में जा धसी। जिसके फायरिंग से चारो ओर दहशत का माहौल छा गया और अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची जवा पुलिस ने दहशतगर्द को पकड़ कर थाने ले गई और सख्त कार्यवाही की जा रही है, ऐसी जानकारी मिली है।

आपको बता दे कि जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत इस समय अपराधियो गुंडों, लुटेरों, नशेड़ियों और खनिज माफियाओ के हौशले बुलंद हैं। उन पर क़ानूनी कार्यवाही नहीं होने से आये दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं। जहाँ पर देखा गया है कि अपराधी निडर होकर जवा थाना क्षेत्र में चोरी, हत्या, लूट, अपहरण एवं मारपीट जैसी घटनाओं का बेख़ौफ़ अंजाम देते हैं क्योंकि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रहा। वहीं लोगो का कहना है कि लूट, चोरी और अपहरण का सबसे बड़ा कारण नशा है जो गांव – गांव में बेरोक टोक चल रहा है। सवाल यही की आखिर कब जवा थाना क्षेत्र के लोगो को दहशत से निजात मिलेगी ? (कुशमेन्द्र सिंह, जवा)

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now