बड़ी खबर : सोहागी पहाड़ में दिन दहाड़े दिया लूट की वारदात को अंजाम, प्राथमिकी दर्ज

जनपद पंचायत त्योंथर के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला सोहागी पहाड़ क्षेत्र बेहद ही आकर्षक और मनमोहक है। जिसकी प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाने लोग दूर – दूर से आते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से बढ़ रही अपराधिक घटनाओं ने लोगों को डरा सा दिया है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग कतराते हैं।

खबर विस्तार से
बीते कल में एक और वारदात ने सोहागी पहाड़ की खूबसूरती पर बट्टा लगाने का प्रयास किया है। घटना चाकघाट निवासी संतोष सोंधिया और उनकी पत्नी के साथ हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक संतोष सोंधिया और उनकी पत्नी रीवा से वापस चाकघाट अपने घर लौट रहे थे। सफर के दौरान अपनी थकान मिटाने और गाड़ी को आराम देने के लिए सोहागी पहाड़ स्थित भगवान अड़गड़नाथ मंदिर के पास ठहर गए। चाकघाट से सोहागी पहाड़ के बीच की दूरी तक़रीबन दस किलोमीटर के आसपास है। इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात का समय दोपहर तक़रीबन 12:00 बजे का है। मामले में पीड़ित द्वारा गाड़ी के पास खड़े कुछ लोगों से जब जानकारी चाही गई तो वो पीड़ित पर ही भड़क गए और डराने लगे। पीड़ित ने घटना की जानकारी 100 नंबर को दी जिसके बाद मौके पर पहुँच कर 100 नंबर द्वारा पूंछतांछ की गई। साथ ही वारदात को लेकर सोहागी थाने में प्रथिमिकी भी दर्ज करवाई जा चुकी है। जिसके बाद सोहागी पुलिस द्वारा कुछ लोगों को थाने में बुलाकर शिनाख्ती भी करवाई गई। फ़िलहाल वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पहुँच से बाहर हैं लेकिन सोहागी पुलिस की तत्परता देख के उनके जल्द पकडे जाने की सम्भावना है।

एक नज़र
सोहागी पहाड़ में इस तरह की घटनाएँ कहीं न कहीं बढ़ रहे नशे की अवैध खेप की वजह से हैं। जानकरों की माने तो दिन – रात पहाड़ी क्षेत्र में कई जगह गुट बना कर लोगों को नशा करते भी देखा गया है। चुंकि कम पढ़े लिखे और आदतन अपराधी प्रवृति के लोगों को कोई भी रोजगार देने से बचता है। ऐसे में अपने नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए कहीं न कहीं इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जाता है। सूत्रों की माने तो क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध नशे के कुचक्र में ज्यादातर युवाओं की मंडली है। जिससे बढ़ रहे अपराध के पीछे की वजह का अंदाजा लगाना कोई मुश्किल नहीं है।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :-

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now