जिला पंचायत सीईओ आईएएस डॉ.सौरभ संजय सोनवणे ने कहा कि न्यून व्यय वाली/अप्रारम्भ गौशालाओं की व्यय राशि की वसूली करने के संबंध में सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को पत्र जारी करते हुये निर्देशित किया है। संबंधित गौशालाओ में व्यय की राशि वसूली कर जिला पंचायत के खाते में जमा कराते हुये प्रतिवेदन प्रेषित करें। न्यून व्यय वाली/अप्रारम्भ गौशालाओ की सूची निम्नानुसार है।जनपद पंचायत हनुमना की ग्राम पंचायत नाउनकला से120,जडकुड से 570, गोपला से 2280, मलैगंवा से 2280, गढ 2448, कैलाशपुर से 4560,बेलहा से 4560, रामकुडवा से 5700, ढावा तिवारी 13680, बेलहा 14820, गोइडार 14820, बेलहा 19380, जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम पंचायत मिसिरगंवा 1140,गौरी से 11400, जवा के ग्राम पंचायत पथरौडा से 1320, उपरवार से 7410,हरदौली से 14282, जनपद पंचायत नईगढी के ग्राम पंचायत कोट से 3960, केचुहा पडान से 31784, जनपद पंचायत रीवा के ग्राम पंचायत सहिजना नं.2 से 12, दुआरी से 3482, मडवा से 5910, सहिजना नं. 2 से 13970, नैकिन से 14820, छिजवार से 16512 जनपद पंचायत सिरमौर के ग्राम पंचायत चौरा से 17860, पुर्वा से 19640, जनपद पंचायत त्योथर के ग्राम पंचायत पनासी से 1140, मझिगंवा से 6840, दुआरी से 12540 कुल गौशाला 30 एवं कुल वसूली राशि 269240 है।बैठक में श्री सोनवणे ने कहा कि यह तथ्य प्रकाश में आया है कि ग्राम पंचायतो में अग्रियाशील जाबकार्ड लम्बित जिस कारण से जाबकार्ड की संख्या अनावश्यक रूप से अधिक प्रदर्शित हो रही है।जिस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त को निर्देशित किया गया है।27 जून 2023 को जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में होने वाली विशेष ग्रामसभा में निर्देशानुसार अक्रियाशील जाबकार्ड डिलीट कराने हेतु प्रस्ताव/एजेन्डा अनुसार ग्राम सभा की सूची का कारण सहित अनुमोदन कराते हुये संकलित सूची प्रेषित करें ताकि कलेक्टर महोदय के अनुमोदन उपरान्त जाबकार्डो की डिलीट की कार्यवाही जनपद स्तर पर सुनिश्चित किया जा सके।
