शांति एवं सौहार्द के साथ मनाये त्यौहार – शांति समिति की बैठक संपन्न


डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी आने वाले ईदुल अजहा बकरीद का त्यौहार शांति एवं सौहार्द के साथ मनाये। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था बनायी रखी जाय।

उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान मुख्य ईदगाह घोघर एवं सभी नमाज स्थलों तथा मस्जिदों के आसपास एवं उनसे संबंद्ध मार्गों तथा नाली की सफाई कराकर कीटनाशक का छिड़काव करें। प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग मशीन से छिड़काव किया जाय। खराब पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जाय। घोघर स्थित ईदगाह में प्रकाश के लिए चारों तरफ हैलोजन लाइट लगाये। पहुंच मार्गों की सफाई एवं धुलाई करें। पेयजल हेतु नमाज स्थल में पानी के टेंकर रखें जाय। कब्रिस्तान में सुगम यातायात के लिए वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाय। डिप्टी कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि दोपहर में पानी की सप्लाई करें। बकरीद के दिन अवाद विद्युत प्रदाय करें। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान परिसर की पर्याप्त सफाई करें।

मऊगंज के एडिशनल एसपी विवेक लाल ने निर्देश दिये कि त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या पुलिस बल तैनात किया जायेगा। बैठक में एसडीएम अनुराग तिवारी, नायब तहसीलदार यतीश कुमार शुक्ला सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।