नए कीर्तिमान के साथ ग्राम मटियारी का मिश्रा परिवार, फिर चर्चा में

त्योंथर। सफलता सिर्फ मेहनत की मोहताज़ होती है और यह हर किसी के बस की बात नहीं। इस पंक्ति को मिश्रा परिवार के बच्चों ने लगातार कई इम्तिहानों को पार कर साबित भी कर दिया है। पिछले साल महज 17 साल की उम्र में इसी परिवार की बेटी ने कीर्तिमान गढ़ा था तो इस बार भाई ने नाम रोशन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के जनपद पंचायत त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत फरहदी के मटियारी गांव के निवासी शिक्षक अजय कुमार मिश्र (पप्पू) के छोटे भाई संजय मिश्र (बब्बू) के पुत्र कुश संजय मिश्र ने जेईई एडवांस क्लियर कर आईआईटी में अपना कब्ज़ा जमाया है। कुश की सफलता को लेकर उनकी दादी ने बताया कि कैसे उनके बाक़ी पोते – पोतियाँ भी नये आयाम और कीर्तिमान के लिए संघर्ष कर रहे।

एक नज़र
मिश्रा परिवार के लिए सफलता कि कहानी कोई नई नहीं है बल्कि उनके स्वर्णिम इतिहास में एक और कीर्तिमान दर्ज हुआ है। आपको याद दिला दें इसी परिवार का एक बेटा विवेक कुमार मिश्र (प्रिंस) ने सीए में अपना स्थान बनाया था तो इसी परिवार कि एक बेटी श्रुति मिश्रा ने पिछले साल NECET Medical में कब्ज़ा जमाया था। लोगों कि माने तो ग्राम मटियारी अपने आप में एक आदर्श गांव है, जहाँ तक़रीबन हर घर से लोग बड़े – बड़े संस्थानों में बड़े – बड़े ओहदों में कार्यरत हैं, फिर वो चाहे सरकारी हो या निजी उपक्रम। कई घरों के बच्चे तो कई कंपनियों के मालिक भी हैं, जिनका क्षेत्र में काफी नाम भी है। ऐसे में कुश का आईआईटी में कब्ज़ा सोने पे सोहागा कहा जा सकता है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now