पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 14 से 16 जून तक आयोजित होगा शिविर

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि लंबित पेंशन एवं परिवार पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 14 जून से 16 जून तक शिविर आयोजित किया जाय। उन्होंने बताया कि उपरोक्त शिविर संभागीय पेंशन कार्यालय में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उक्त शिविर में अपने लिपिक के साथ उपस्थित होकर लंबित पेंशन एवं परिवार पेंशन प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करायें।

उन्होंने चेतावनी दी है कि पेंशन एवं परिवार पेंशन प्रकरणों के निराकरण का दायित्व संबंधित कार्यालय प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकारी का है। यदि शिविर में पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं कराया गया तो संबंधित अधिकारी एवं लिपिक का आगामी माह का वेतन रोका जायेगा।

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने बताया कि जिला अधिकारियों और संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों की लापरवाही के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। अत: अधिकारियों एवं कर्मचारी लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण करायें।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now