84.99 करोड़ रूपये की लागत की त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्योंथर में 84.99 करोड़ रूपये की लागत की त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना से विकासखण्ड त्योंथर के 52 ग्रामों के लगभग 8 हजार किसानों की 7600 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। परियोजना में टमस नदी से 2.66 क्यूमेक पानी का उद्वहन कर पाइपलाइन द्वारा किसानों के खेतों में अंतिम छोर तक पहुंचाया जायेगा। परियोजना को वर्ष 2026 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने आवास भूअधिकार योजनान्तर्गत जिले के कोल समाज के 3831 हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया। उन्होंने मंच से प्रतीक स्वरूप बुदामा गांव के सुखलाल कोल, बजरा के रमेश कोल एवं सरूई के मनोज कुमार कोल को भूअधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किये।

समारोह में सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने टंट्या भील और रानी कमलापति जैसे जनजातीय नायकों के स्मारक बनवाए। अब उन्होंने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन करके इस पूरे क्षेत्र को बहुत बड़ी सौगात दी है। जनजातीय भाइयों की चिंता करने वाला मुख्यमंत्री जैसा और कोई नहीं है। सम्मेलन में विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कोलगढ़ी के ऐतिहासिक महत्व का वर्णन करते हुए इसके जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने चौरा घाट के निर्माण तथा नीर गहरी घाट में पुल निर्माण एवं रायपुर सोनौरी में तहसील बनाने की मांग रखी। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने कहा कि आज त्योंथर के लिए खुशियों भरा ऐतिहासिक दिन है। कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार की कोल समाज की वर्षों पुरानी मांग आज मुख्यमंत्री जी ने पूरी कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now