चौखडा पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच में साढ़े पांच लाख रुपए वसूली की कार्यवाही प्रारंभ, जांच अधूरी का आरोप

चाकघाट। त्योंथर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर शासकीय योजनाओं में लगने वाली राशि को लूटने एवं फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रशासन को गुमराह करने का काम तेजी से हो रहा है। जिसकी शिकायत होने पर अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न कि जाकर मामले को रफा-दफा करने का काम किया जा रहा है। इस क्षेत्र में भ्रष्टाचार की शिकायत अधिकारियों की आय का स्रोत बनता जा रहा है और वे अपने पद का दुरुपयोग करके भ्रष्टाचार के मामले को दबाने का काम कर रहे हैं। यह आरोप भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह द्वारा लगाया गया है। त्योंथर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौखडा का एक मामला सामने आया है जिसमें पंचायत सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक ने मिलकर चबूतरा निर्माण, पानी टैंक का निर्माण, खेत तालाब निर्माण, शौचालय निर्माण, पुलिया निर्माण, सुदूर सड़क निर्माण, तालाब गहरीकरण योजना, आदि की राशि हजम करने का प्रयास किया है। आरोप है कि शिकायत मिलने पर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिस जांच टीम का गठन किया गया था उनके द्वारा संपूर्ण मामले की जांच न करके मात्र चार पांच मामलों की जांच की गई। जांच प्रतिवेदन में फर्जीवाड़ा, बिना काम कराए राशि का आहरण, आधा अधूरा निर्माण आदि अनियमितता के मामले सामने आए, उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। आरोप है कि अधिकारियों के निर्देश पर पूरे 13 मामलों की जांच नहीं की गई।जो भी जांच किया गया है उसमें भ्रष्टाचार की परत दर परत खुलते ही आरोपियों से मिलजुल कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया है। वर्तमान सत्ता सरकार के संगठन से जुड़े भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने ग्राम पंचायत चौखडा में सरपंच सचिव एवं संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से कई लाख रुपए के गोलमाल की शिकायत की थी। आधे अधूरे जांच के उपरांत पानी की टंकी के निर्माण में बिना टंकी निर्माण भू स्तरीयके 69900/खेत तालाब योजना के 87648 /पुल पुलिया निर्माण योजना के 13लाख रुपए। सुदूर सड़क योजना के541762/ तालाब विस्तारी कर के 161625/बोल्डर पीचिंग के86576/सहित अन्य कई निर्माण के मामले में घोटाला किया गया है जिस पर कार्यवाही न करके मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्यवाही की मांग भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने की है। जयप्रकाश ने एक चर्चा के दौरान बताया कि यदि लगाए गए आरोपों में शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो अमरण अनशन किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री जी के त्योंथर क्षेत्र आगमन पर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस मामले में त्योंथर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल पांडे से चर्चा की गई तथा लगाए गए आरोप से उन्हें अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और अभी जांच प्रक्रिया बंद नहीं की गई है। अब तक के जांच में लगभग साढ़े पांच लाख रुपए की वसूली हेतु कार्यवाही की गई है इस मामले की सम्पूर्ण जांच करा कर नियमानुसार राशि वसूली एवं अन्य वीधि अनुकूल कार्यवाही की जाएगी। (रामलखन गुप्त)

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।