अन्न उत्सव : उचित मूल्य की सभी दुकानों में 27 मई तक मनाया जाएगा अन्न उत्सव

जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों में 25 मई से 27 मई तक अन्न उत्सव का आयोजन करके पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि सभी दुकानों में इस माह का खाद्यान्न भण्डारित करा दिया गया है। सभी सेल्समैन 25 से 27 मई की अवधि में सभी राशन कार्डधारियों को अनिवार्य रूप से खाद्यान्न का वितरण करें। अन्न उत्सव के लिए तैनात नोडल अधिकारी खाद्यान्न वितरण की निगरानी करें। सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी क्षेत्र का लगातार भ्रमण करके सभी उचित मूल्य दुकानों का समय पर खुलना और हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करें। खाद्यान्न वितरण के समय हितग्राहियों से उनके मोबाइल नम्बर तथा आधार संख्या की जानकारी प्राप्त करके केवाईसी अपडेशन का भी कार्य कराएं। अन्न उत्सव के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों की भी भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी उपभोक्ताओं को पीओएस मशीन से खाद्यान्न वितरण की नि:शुल्क पर्ची अनिवार्य रूप से प्रदान करें। श्री पाण्डेय ने सभी राशन कार्डधारियों से अन्न उत्सव के दौरान उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now