क्या हुआ जब कलेक्टर ने लिया मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर में भाग

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सिरमौर जनपद अन्तर्गत पड़री ग्राम में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्रदत्त की गयी विभागीय सेवाओं के विषय में जानकारी ली तथा आमजनों की समस्यायें भी सुनीं।

शिविर में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 67 सेवाओं का लाभ ग्रामीणजनों को दिया जा रहा है। ग्रामवासी इनका लाभ लें तथा अपने लंबित आवेदनों का निराकरण कराये। उन्होंने कहा कि गांव में विद्यालय नियमित खुले तथा शैक्षणिक कार्य व्यवस्थित ढंग से हो इसकी जिम्मेदारी भी ग्रामवासियों की है। उन्होंने ग्रामवासियों से उन्नत तकनीक अपनाकर आधुनिक खेती करने व इससे अपनी आय में वृद्धि करने की बात भी कही। कलेक्टर ने लोगों से राजस्व विभाग अन्तर्गत वी-1 के वाचन होने तथा जाति एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सीमांकन व अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में जानकारी ली। शिविर के दौरान उचित मूल्य दुकान से अनियमित खाद्यान्न वितरण की शिकायत पर तत्काल खाद्य विभाग के अधिकारी को मौके पर जाकर खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि खाद्यान्न वितरण के लिए गांव में ही व्यवस्था बनाये जाने के प्रयास किये जायेंगे। ग्रामवासियों ने विद्यालय के उन्नयन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान के भवन की मांग की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि पड़री ग्राम में 620 ग्रामीण आवासों के लिए राशि प्रदान की गयी है। जिन हितग्राहियों को राशि मिली है वह जल्दी से कार्य करें ताकि आगामी किश्त का भुगतान किया जा सके। शिविर स्थल में ही कलेक्टर ने कक्षा 10वीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा जया शर्मा का सम्मान किया।

सिरमौर जनपद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने पड़री में 38 लाख रूपये की लागत से निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया तथा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष दुर्गा रावत से गौशाला के संचालन के संबंध जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गौशाला से लगी जमीन में चारागाह का विकास किया जाय। उन्होंने आदिवासी बस्ती में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश पीएचई विभाग के अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने पड़री में 15.83 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा उसका कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने माडौ ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने माडौ में नल जल योजना के तहत हर घर जल प्रदाय किये जाने की जानकारी ग्रामवासियों से ली। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जल प्रदाय योजना तत्काल पूरी करें तथा लीकेज की समस्या दूर करायें और इस गांव के शत-प्रतिशत घरों में नल के माध्यम से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामवासियों से जनसेवा अभियान के तहत प्राप्त सेवाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर बताया गया कि माडौ में 35 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 18 आवेदन नवीन घरों में शौचालय निर्माण से संबंधित हैं।

इस दौरान बताया गया कि सात वारसाना एवं एक नामांतरण का प्रकरण निराकृत हो चुका है। कलेक्टर ने भूमिहीनों को पट्टे प्रदाय करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने सिरमौर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया तथा वहां लंबित राजस्व प्रकरणों में की गयी कार्यवाही की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान सहायक कलेक्टर सोनाली दबे, एसडीएम सिरमौर भारती मरावी, सीईओ जनपद युक्ती शर्मा, कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, सरपंच पड़री मुन्नीदेवी, सरपंच माडौ सुरेश सिंह ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now