त्योंथर एसडीएम को नोटिस, वजह पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही

file

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में रीवा जिले में निजी भूमि स्वामियों के सीमांकन महाअभियान में लक्ष्य की पूर्ति न करने पर अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सीमांकन लक्ष्य की पूर्ति न करने पर अनुविभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी हनुमना अखिलेश सिंह, रायपुर कुर्चुलियान/मनगवां प्रभाशंकर त्रिपाठी, सिरमौर/सेमरिया सुश्री भारती मेरावी, मऊगंज/नईगढ़ी अयोध्या प्रसाद द्विवेदी तथा अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर/जवा प्रमोद कुमार पाण्डेय को एक दिन में एक हजार से अधिक सीमांकन के लक्ष्य की पूर्ति न करवा पाने पर पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही व स्वेच्छाचारिता बरतने पर एक वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now