समीक्षा बैठक : विभिन्न विभागों को लेकर समीक्षा बैठक

लोकल लेबल कमेटी की बैठक आज

जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र झिरिया रीवा में जिला लोकल लेबल कमेटी की बैठक 4 मई को शाम 4 बजे से आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती प्रतिभा पाल करेंगी। बैठक में निरामय बीमा के प्रकरणों, दिव्यांगों के लिए गार्जियनशिप योजना तथा अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

कलेक्टर 5 मई को करेंगे नलजल योजनाओं की समीक्षा

कलेक्ट्रेट सभागार में 5 मई को प्रात: 11 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल नलजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगी। बैठक में पीएचई विभाग तथा जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नलजल योजनाओं एवं कंदैला समूह नलजल योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक 5 मई को

निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक 5 मई को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम तथा सेतु विकास निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगी।

नगर निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक 5 मई को

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल कलेक्ट्रेट सभागार में 5 मई को शाम 4 बजे से आयोजित बैठक में नगर निगम रीवा में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगी। बैठक में नगर निगम की विभिन्न परियोजनाओं, अमृत योजना, सीवरेज निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन एवं पेयजल व्यवस्था से जुड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now