जरा अलग है : स्वसहायता समूहों के मत्थे 24 उपार्जन केन्द्रों में गेंहू खरीदी

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि रीवा जिले को 24 उपार्जन केन्द्रों में स्वसहायता समूह के सदस्य गेंहू की खरीदी करेंगे। उन्होंने बताया कि गुढ़ तहसील के पाती में जय माँ शारदा स्वसहायता समूह, बंजारी में हनुमान स्वसहायता समूह, जवा तहसील के भुनगांव में सेवा सहकारी समिति सितलहा तथा दादर में सेवा सहकारी समिति डभौरा क्रं. 2 गेंहू की खरीदी करेंगे।

कलेक्टर ने बताया कि त्योंथर तहसील के त्योंथर में सेवा सहकारी समिति मनिका, कटरा में सेवा सहकारी समिति परासी क्रं.1 गेंहू की खरीदी करेंगे। नईगढ़ी तहसील के बहुती में सेवा सहकारी समिति पहाड़ी क्रं.2, जोधपुर में, सेवा सहकारी समिति परासी क्रं. 2, मनगवां तहसील के नवागांव में दुर्गा स्वसहायता समूह सेमरीकला तथा उमरी में सेवा सहकारी समिति बेलवा बड़गैयान गेंहू की खरीदी करेंगी। उन्होंने बताया कि सिरमौर तहसील के मझियार में आदर्श स्वसहायता समूह उमरी, सिरमौर में काजल स्वसहायता समूह उमरी, बदराव में सेवा सहकारी समिति खैरहन क्रं.2, डेल्ही में प्रतिमा स्वसहायता समूह मझिगवां, तिलखन में सेवा सहकारी समिति कदैला क्रं.2 गेंहू की खरीदी करेगा। उन्होंने कहा कि सेमरिया तहसील के कंजी में विन्ध्यांचल क्राप प्रोडयूसर कंपनी  सेमरिया, खारा में चेतना स्वसहायता समूह, बीडा में अंकुर स्वसहायता समूह झलवार, बरौ में सेवा सहकारी समिति चचाई क्रं.1, बीरखाम में सेवा सहकारी समिति चचाई क्रं.2, बड़ा गांव में सेवा सहकारी समिति बम्हनी क्रं.2 तथा सगरा में विन्ध्यांचल क्राप प्रोडयूसर कंपनी नेहरू नगर गेंहू की खरीदी करेंगी। (JS)

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।