रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहर के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह परिहार सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी अमहिया थाना प्रभारी निशा के साथ शहर के कई होटलों में चेकिंग की गई। होटल के रिसेप्शन की डायरी भी चेक किया गया। होटल में कौन आया कौन गया कितने आईडी प्रूफ जमा हुए हैं। सभी की चेकिंग की गई होटल संचालक को हिदायत दी बिना आईडी प्रूफ के अगर किसी यात्री को होटल में प्रवेश करेंगे, तो होटल वालों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही। शहर के रेलवे स्टेशन सहित बस स्टैंड के आसपास होटलों में भी चेकिंग की गई।
कमिश्नर ने प्रधानमंत्री जी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी राष्ट्रीय पंचायतीय राज सम्मेलन में भाग लेने के साथ चार समूह जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने गूगल मीट के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के दौरे की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दौरे के संबंध में सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरा कर ले। राष्ट्रीय पंचायतराज सम्मेलन में संभाग ही नहीं अन्य जिले के भी पंचायत पदाधिकारी शामिल होंगे। साथ ही आसपास के जिलों से बड़ी संख्या आम जन एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राही प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन हितग्राहियों के आवागमन, भोजन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था करें। प्रत्येक वाहन में प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की किट अवश्य रखवायें। प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम प्रात: 11 बजे आरंभ होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए इसमें भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों का 24 अप्रैल को प्रात: 8 बजे रीवा में कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान पहुंचना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्था के समन्वय के लिए रीवा में कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री जी दौरे से जुड़ी व्यवस्थाओं से संबंधित सभी अधिकारी कंट्रोल रूम से सीधे संपर्क में रहेंगे। रीवा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर भी अपने-अपने जिले में भी प्रधानमंत्री जी के दौरे की तैयारियों के लिए कंट्रोल रूम तत्काल बना लें।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा
वीडियों कान्फ्रेसिंग में शामिल कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि विभिन्न जिलों से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। निर्धारित प्लान के अनुसार वाहनों को भेजने तथा पार्किंग स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। समारोह स्थल तथा वहनों में सभी प्रतिभागियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी तथा प्राथमिक उपचार की सुविधा रहेगी। यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने के लिए भी आवश्यक प्रबंध करने होंगे। कमिश्नर कार्यालय से अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम हुजूर अनुराग तिपाठी, उप संचालक सतीश निगम तथा गूगल मीट के माध्यम से संभाग के अन्य जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी एसडीएम, जनपद के सीईओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे।
विन्ध्य की परंपरा के अनुरूप ऐतिहासिक हो कार्यक्रम का आयोजन – मुख्यमंत्री श्री चौहान
पंचायतराज दिवस पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रीवा आयेंगे। प्रधानमंत्री जी के रीवा आगमन की तैयारियों का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल एसएएफ ग्राउंड पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने मंच व्यवस्था सहित आमजनों के लिये की जा रही बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था तथा हेलीपैड से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की व्यवस्था आदि का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने की जा रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का रीवा की पुण्यधरा पर आगमन विन्ध्य के लिये अनेकों सौगातें लेकर आयेगा। प्रधानमंत्री जी का आगमन मध्यप्रदेश के लिये सौभाग्य है। प्रधानमंत्री जी का विन्ध्य की धरा में परंपरानुसार ऐतिहासिक स्वागत हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी रीवा में पंचायतराज दिवस आयोजन पर 4 लाख से अधिक हितग्राहियों के आवासों का गृह प्रवेशम करायेंगे। इसके साथ ही वह सात हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत से निर्मित हो रही जल जीवन मिशन योजना के कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री जी स्वामित्व अधिकार के हितग्राहियों को हित लाभ वितरित करने के साथ ही अनेकों विकास योजनाओं का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे तथा रेल संचालन की भी सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय पंचायत दिवस का शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। वे 7 हजार करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जी 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश करायेंगे। वह स्वामित्व अधिकार के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल में प्रदेश-स्तरीय प्रदर्शनी एवं रीवा जिले में उपलब्धि आधारित प्रदर्शनी लगायी जाय। जिला स्तर की प्रदर्शनी में बाणसागर बांध से सिंचाई क्षमता में वृद्धि एवं उत्पादन में वृद्धि, सड़कों का जाल एवं टनल का निर्माण, गुढ़ में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र तथा मुकुन्दपुर में व्हाईट टाईगर सफारी, बसावन मामा गौ वंश वन्य विहार को प्रदर्शित किया जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति विभाग से समन्वय कर लोक कलाकार एवं लोक नर्तकों के विशाल समूह द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाय। प्रधानमंत्री जी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया जाय। उनके आगमन पर मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोकनृत्यों की प्रस्तुति कर स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर समस्त पंचायत प्रतिनिधियों, स्वसहायता समूह की महिलाओं, लाडली बहना योजना की बहनों, विभिन्न योजना से लाभांवित हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाय। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी के समन्वय से हो। रीवा शहर के घरों में पीले चावल देकर लोगों को प्रधामंत्री जी के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाय। इसके साथ ही इसमें प्रबुद्धवर्ग, स्वयंसेवी संगठनों आदि की भी सहभागिता हो। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम आयोजन के संबंध में तैयारियों का पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।