8 सेल्समैनों को मिली नोटिस, E-KYC अपडेशन में लापरवाही की शिकायत

जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाड़ली बहना योजना के पात्र महिलाओं के E-KYC अपडेशन एवं आवेदन पत्र दर्ज करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। केवाईसी अपडेशन का कार्य सभी उचित मूल्य की दुकानों में किया जा रहा है। केवाईसी अपडेशन में लापरवाही बरतने वाले रीवा नगर निगम क्षेत्र के 8 सेल्समैनों तथा समिति प्रबंधकों को जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय ने कारण बताओ नोटिस दिया है। इन सभी 8 दुकानों में ई केवाईसी अपडेशन का काम 40 प्रतिशत से कम है। इसे गंभीर लापरवाही तथा शासन के निर्देशों की अवहेलना मानते हुए उचित मूल्य दुकान के निलंबित अथवा निरस्त करने तथा सेल्समैन द्वारा जमा प्रतिभूति राशि को राजसात करने का नोटिस दिया गया है। नोटिस का दो दिन की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सेल्समैन तथा प्रबंधक प्राथमिक सहकारी भण्डार वार्ड क्रमांक एक (ब)वार्ड क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 15 तथा वार्ड क्रमांक 18 को नोटिस दिया है। इसी तरह सोनिया महिला बहुउद्देश्शीय वार्ड क्रमांक 21 (ब) सरस्वती महिला प्राथमिक सहकारी भण्डार वार्ड क्रमांक 2 (2) श्रीराम प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक 15 (ब) तथा शांति महिला प्राथमिक सहकारी भण्डार वार्ड क्रमांक 9 को नोटिस दिया है। (JS)

 

[democracy id=”5″]

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now