विधायक श्यामलाल द्विवेदी के पत्र का असर, सीएम शिवराज ने ली मनीष यादव कि ख़बर

जनपद त्योंथर के ऊसर गांव निवासी मनीष यादव और उनके भाई एक ऐसी अनजान बीमारी के चपेट में हैं जो उनके शरीर को एक आम आदमी की तरह विकसित नहीं होने दे रही जबकि उनका खान – पान एक सामान्य व्यक्ति की तरह ही है। पांचों भाइयों का शरीर धीरे – धीरे कंकाल बनता जा रहा है। मनीष इस अनजान बीमारी से लगातार लड़ रहे हैं और इसके इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे, लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ा। जानकारी के मुताबिक राजयसभा सांसद विवेक तन्खा के माध्यम से जब पीड़ित परिवार की दिल्ली के एम्स अस्पताल में जाँच कराई गई तो सामने आया कि इस अनजान बीमारी का इलाज भारत में नहीं बल्कि जर्मनी में हो सकता है।

मनीष ने हार नहीं मानी
मनीष अपनी बीमारी से लगातार एक योद्धा कि तरह लड़ रहे हैं और साथ ही इलाज के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रयास में 22 मार्च 2023 को एक पत्र त्योंथर 70 विधायक श्यामलाल द्विवेदी जी के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को लिखा गया। जिसमें विधायक जी द्वारा यादव परिवार के पांच पीड़ित सदस्यों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया गया। विधायक जी का यह पत्र बेहद ही कारगर साबित हुआ और पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बीमारी से पीड़ित मनीष यादव से फोन पर बात भी की। साथ ही सीएम शिवराज जी द्वारा बेहतर इलाज के लिए आश्वासन भी दिया गया। बातचीत के कुछ अंश सीएम शिवराज जी द्वारा ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया।

सोशल मीडिया में काफी एक्टिव
मनीष ने अपनी बीमारी को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया और यही वजह है कि त्योंथर का तक़रीबन हर राजनितिक, सामाजिक चेहरा उनसे वाकिफ़ है। मनीष सोशल मीडया में काफी एक्टिव हैं। मनीष अपनी बीमारी के साथ – साथ राजनीति से सम्बंधित पोस्ट भी अपने ट्विटर हैंडल पर डालते हैं और यही वजह है कि मनीष को सीधे सीएम शिवराज से अपनी समस्या को लेकर बात करने का मौका मिला। मनीष को त्योंथर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक कुमार मिश्र जी का खास भी माना जाता है और मनीष उनसे सम्बंधित पोस्ट भी साझा करते रहते हैं। हाल ही में उनके ट्विटर हैंडल पर कुछ लोगों द्वारा उनकी बीमारी को लेकर तंज कसा गया है, जो शायद किसी भी सभ्य समाज को मंजूर नहीं होगा।

Also Read - लाड़ली बहना योजना : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोले जा रहे हैं महिलाओं के खाते

एक नज़र
मनीष उन हजारों लोगों के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं जो किसी न किसी वजह से हालात के आगे नतमस्तक हो जाते हैं। ऐसे लोगों को मनीष से सीखना चाहिए कि कैसे जीवन में नई ऊर्जा लाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। त्योंथर 70 विधायक श्यामलाल द्विवेदी जी के इस प्रयास की चारों तरफ सराहना हो रही है। उम्मीद है मनीष और उनके भाइयों का इलाज जल्द शुरू हो जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now