चाकघाट में 26 मार्च से शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगी श्री राम कथा

चाकघाट। नगर में आगामी 26 मार्च से बड़े हनुमान मंदिर परिसर में श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा है। इस कथा के कथावाचक पूज्य महंत भारत शरण जी महाराज (जानकी महल श्री धाम वृंदावन) मुख्य रूप से पधार रहे हैं। यह कार्यक्रम आगामी 26 मार्च से प्रारंभ होकर 3 अप्रैल तक चलेगा। इस कार्यक्रम में 26 मार्च को प्रातः 9:30 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नए बस स्टैंड से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर परिसर तक जाएगी । ज्ञातव्य हो कि इस अंचल में पूज्य महंत भरत शरण जी महाराज की यह 5 वीं कथा संपन्न होने जा रही है। श्री भरत शरण जी महाराज का संपूर्ण जीवन एवं इनका अनुष्ठान गोवंश की सुरक्षा संरक्षण एवं उसकी महत्ता के प्रति समर्पित रही है। इस कार्यक्रम में रमाशंकर सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक मिश्रा, विकास सिंह, प्रशांत पाठक, राजेंद्र गौतम, देवेंद्र सिंह, कौशलेश तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक श्याम लाल जी द्विवेदी विशेष यजमान के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री हनुमानजी को माना जा रहा है। कार्यक्रम में प्रातः वैदिक ढंग से पूजन हवन होगा एवं सायं 3 बजे से 7 बजे तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन होगा। यह कार्यक्रम श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के पावन प्रेरणा से स्थापित श्री प्रताप गौशाला झोटिया के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रमुख डॉ रोहित तिवारी ने लोगों से आग्रह किया है कि भगवान श्री राम के नवरात्रि अवसर पर आयोजित हो रहे श्री राम कथा के श्रवण एवं गौ सेवा की भावना से इस कार्यक्रम में पधार कर आयोजन को सफल बनाएं। (राम लखन गुप्त)

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now