पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भइया ने स्वास्थ्य शिविर को बताया जनसेवा

पूर्व मुख्यमंत्री पूज्य दाऊ साहब स्व. अर्जुन सिंह जी की स्मृति में विंध्य के लाड़ले एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस की शान पूर्व नेता प्रतिपक्ष माननीय अजय सिंह राहुल भइया के मार्गदर्शन में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आज पहला दिन था। जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से लगातार जनता के लिए यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता रहा है। साल 2023 का दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर चुरहट विधानसभा के ग्राम सर्रा में आयोजित है। इस स्वास्थ्य शिविर में भोपाल की अत्याधुनिक अस्पताल चिरायु के कुशल डॉक्टर अपनी सेवाएं देते हैं।

कल है आख़िरी दिन
स्वर्गीय श्री अर्जुन सिंह जी की स्मृति में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर 18 और 19 मार्च 2023 ( शनिवार एवं रविवार ) को समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक स्थान सर्रा तहसील चुरहट जिला सीधी मध्य प्रदेश में शुरू हो चुका है। आज विंध्य अलर्ट मीडिया से बातचीत में अजय सिंह राहुल भइया ने बताया कि पहले दिन के शिविर में तक़रीबन साढ़े 4 हजार के आसपास जनता ने इलाज के लिए पंजीकरण करवाया है। संवाद के दौरान राहुल भइया ने बताया कि यह शिविर मात्र एक जनसेवा का जरिया है जिसमें जनता को सही और निःशुल्क परिक्षण एवं इलाज मुहैया कराया जाता है। साथ ही साथ दवाइयों का भी निःशुल्क प्रबंध किया जाता है।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now