फिर से शुरू हुई संबल योजना, कटे नाम पर भी जल्द कार्यवाही

गरीबों को गरीबी से दूर करने के लिए एक बार फिर सरकार ने संबल योजना की पोटली खोली है। जिसमें संबल योजना के तहत हितग्राहियों को लगातार लाभ पहुँचाया जायेगा। साथ ही आज सीएम शिवराज ने संबल योजना के 27310 हितग्राहियों को 605 करोड़ रुपए की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से आवंटन किया। साथ ही लाडली बहन योजना को लेकर भी बहनो को जानकारी दी।

एक नज़र
सरकार लगातार गरीबी उन्मूलन को लेकर योजनाओं कि बात कर रही है। साथ ही योजनाओं के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने का काम भी कर रही है। कांग्रेस नेता श्री अशोक कुमार मिश्र ने सीधे सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे ही पहले भी कई घोषणाएं की गई लेकिन आज तक न तो उन योजनाओं पर कोई विचार कर रहा और न ही काम। संघर्ष यात्रा के दौरान उनके द्वारा लम्बे समय से अधर में लटके चौरा घाट को लेकर भी जनता को जागृत किया गया। आपको दिला दें हल ही में चौरा घाट को लेकर नए टेंडर की बात सुनाई दे रही थी जो अब गर्त में जा चुकी है। ( ब्रह्मानंद त्रिपाठी बहरैचा )

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now