समाजसेवा : कल त्योंथर में लगेगा नेत्र शिविर, मिलेगा निःशुल्क चश्मा

चाकघाट। कल 28 फरवरी को त्योंथर नेत्र रोगियों के लिए नेत्र परीक्षण एवं नि:शुल्क चश्मे का वितरण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता राम प्रकाश मिश्र बाबा द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक रामप्रकाश मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नयन ज्योति शिविर के नाम से यह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रयागराज के नेत्र रोग विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन एवं डिप्टी सीएमओ डॉ राहुल सिंह नेत्र सम्बन्धी विकारों का परीक्षण करेंगे एवं चश्मा हेतु जांच करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ कल 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से जन सम्पर्क कार्यालय, (राम प्रकाश मिश्रा बाबा), पचामा त्योंथर में आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ त्योंथर के एसडीएम पी.के.पांडेय द्वारा किया जाएगा। निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चश्मा वितरण शिविर में बढ़ती उम्र के साथ बढ़ती आंखों की समस्याओं, पास की वस्तुओं का ठीक से न दिखाई देना, मोबाइल प्रयोग करते समय मोबाइल के अक्षरों का स्पष्ट न दिखाई देना, चावल से कंकड़ अनाज से कंकड़ ना निकाल पाना, सुई में धागा ना डाल पाना अर्थात बढ़ती उम्र के साथ आंखों की बढ़ती समस्याओं के निदान के लिए एवं अन्य नेत्र सम्बन्धी समस्याओं की जाँच तथा आवश्यकतानुसार उपयोग हेतु निशुल्क चश्मा वितरण भी किया जाएगा। शिविर का पूरे विधानसभा में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया है। राम प्रकाश मिश्र ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त नगर परिषद, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सरपंच गणों से अनुरोध किया है कि 28 फरवरी को शिविर में लाभ हेतु जनप्रतिनिधी अपने क्षेत्र के आम जनमानस को अधिक से अधिक सूचना प्रदान करें। ताकि ज्यादा लोगों तक निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चश्मा वितरण का लाभ पहुँचाया जा सके। (राम लखन गुप्त)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now