दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया जी को आबकारी नीति घोटाला में सीबीआई ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद आप के कार्यकर्त्ता लगातार भाजपा पर तानासाही का आरोप लगा रहे। साथ ही आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि अडानी मामले को दबाने के लिए मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार किया गया है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही पूरे देश में आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में रीवा जिले की टीम ने भी विवेकानंद पार्क से रैली निकाल भाजपा कार्यालय पहुंची और जैम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आप नेता प्रमोद शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा सीबीआई, ईडी का गलत उपयोग कर रही है, हाल ही में अडानी मामला उछला तो उसे दबाने के लिए आप नेता की गिरफ्तारी की गई है, क्योंकि जब भी कोई मामला उजागर होता है उसे दबाने के लिए भाजपा सीबीआई और ईडी को आगे कर देती है। उस दौरान आप नेता प्रमोद शर्मा, इंजीनियर दीपक सिंह पटेल, अर्जुन पटेल, सरिता पांडेय, मंजुला सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
