गेंहू पंजीयन में दिख रही किसानों कि नीरसता, अब तक 2688 ही पंजीकृत

किसानों को उनकी उपज का अधिकतम दाम देने के लिए समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा खरीद की जाती है। गेंहू, सरसों, चना तथा मसूर के उपर्जान के लिए 6 फरवरी से किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय ने बताया कि अब तक 2688 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। किसानों का पंजीयन 28 फरवरी तक किया जायेगा। गिरदावरी के अनुसार पंजीकृत रकवे में दर्ज फसल के अनुसार उपज का उपार्जन किया जायेगा। किसान अपने नजदीकी खरीदी केन्द्रों में आवश्यक दस्तावेज देकर पंजीयन करा सकते हैं। एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, किसान एप अथवा किसान अपने मोबाइल से भी पंजीयन कर सकते हैं।

अब तक तहसील हुजूर में 678, मनगवां में 390, सेमरिया में 298, सिरमौर में 237, गुढ़ में 192, हनुमना में 188, त्योंथर में 164, रायपुर कर्चुलियान में 151, नईगढ़ी में 132, मऊगंज में 32, जवा में 131 तथा हुजूर नगरीय क्षेत्र में 105 किसानों ने उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now