विकास यात्रा में छुपा है हितग्राहियों का लाभ, जाने वजह

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 5 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रदेश व्यापी विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान प्रत्येक पंचायत स्तर पर समस्त विभाग शिविर आयोजित कर अपने-अपने विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देंगे। इसके लिए वृहद शिविर पंचायत व वार्ड स्तर पर आयोजित किये जाय।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है कि संबंधित ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में हितग्राहियों को आमंत्रित कर पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन प्रकरणों की स्वीकृत व स्थल पर ही हितलाभ का वितरण किया जाय। उन्होंने कहा कि इसके लिए श्रम विभाग, स्कूल शिक्षा, कृषि विकास एवं कल्याण, स्वास्थ्य, पशुपालन एवं डेयरी, उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय, एसआरएलएम, महिला एवं बाल विकास, खादी एवं ग्रामोंद्योग, हस्तशिल्प हथकरघा, अंत्यावसायी एवं मत्स्य विभाग, ऊर्जा एवं ऊर्जा विकास, आदिम जाति कल्याण, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण, राजस्व, परिवहन, खेल-कूद एवं युवा कल्याण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लीड बैंक एवं उद्योग विभाग शिविर आयोजित करें।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now