हांथीपांव से बचना है तो फाईलेरिया कि दवा लेना पड़ेगा, कलेक्टर ने रोगियों से की अपील

कलेक्टर मनोज पुष्प ने फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 एवं 22 फरवरी को फाईलेरिया की दवा बांटने हेतु फाईलेरिया रोगियों को एमएमडीपी प्रशिक्षण दिलाकर जागरूकता की अपील की। उल्लेखनीय है कि फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के पांच विकासखण्ड जवा, त्योंथर, सिरमौर, नईगढ़ी, हनुमना में 10 एवं 22 फरवरी को एमडीए सामूहिक दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने फाईलेरिया रोगियों की जागरूकता के लिए रोगियों को मॉर्विडिटी मैनेजमेंट किट वितरित किया।

कलेक्टर ने अपील की है कि शासन द्वारा खिलाई जाने वाली यह दवा पूर्णत: सुरक्षित है अत: एमडीए अभियान के दौरान 10 एवं 11 फरवरी को बूथ दिवस के माध्यम से तथा 13 से 22 फरवरी को प्रशिक्षित दवा सेवकों के माध्यम से फाईलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जायेगा। शत-प्रतिशत लोगों को इस दवा का समक्ष में सेवन करना चाहिए ताकि वह स्वयं भी फाईलेरिया से सुरक्षित हो तथा हमारा जिला फाईलेरिया मुक्त हो सके। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मिता नामदेव, अधिकारी, कर्मचारी एवं जनसमुदाय उपस्थित रहे। (JS)

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now