सोनौरी। वर्तमान समय में राजनीतिक यात्राओं का ही दौर चल रहा है, तो भारतीय जनता पार्टी कहाँ पीछे रहने वाली थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशव्यापी विकास यात्रा शुरू की गई। उसी तारतम्य में त्योंथर तहसील के पूर्वांचल में स्थित सोनौरी गडरपूर्वा रेरुआ बहरैचा में विकास यात्रा निकाली गई और कई जगह नवीन स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन भी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा किया गया है।
इस यात्रा का उद्देश्य भाजपा के विकास कार्यों कि गिनती जनता के सामने प्रदर्शित करना ही ध्येय समझ आया। जिसमें मौजूद रहे वर्तमान विधायक श्याम लाल द्विवेदी जी, अनुविभागीय अधिकारी पीके पांडे जी, तहसीलदार दिलीप शर्मा जी, सीईओ राहुल पांडे जी, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व शिक्षा मंत्री के पुत्र कौशलेश तिवारी जी, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत पाठक जी, त्योंथर मंडल अध्यक्ष राज नारायण तिवारी जी, अलख नारायण केसरवानी जी, राजेंद्र गौतम जी, प्रेम मिश्रा जी के साथ जनपद के सभी पदाधिकारी एवं भाजपा के भी पदाधिकारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संत रैदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके की गई, बाद में कन्या पूजन किया गय। फिर शुरू हुई विकास कार्यों की बात, जिसमें रुकी नहर योजना को ककरहा पहुँचाने की बात, चौराघाट में क्रियानवय बिजली सबस्टेशन, नलजल योजना सड़क लिंक नहर की योजनाओं आदि पर जल्द से जल्द पूरा करने की बात विधायक जी द्वारा की गई।
जिले में ही कई जगह विकास यात्रा का हुआ विरोध
सूत्रों कि मानें तो सोनौरी में भी विकास यात्रा का विरोध हुआ है। जानकरी के मुताबिक़ लोगों द्वारा इस यात्रा को स्वयं का गुणगान करना बताया जा रहा है, जबकि जनता के कई सवाल थे जिन पर प्रदेश सरकार और सत्तापक्ष को ध्यान देना चाहिए लेकिन सिर्फ अपना ही सुनाया गया। जानकरों के माने तो सोनौरी में लंबे समय से राजस्व का विवाद चला आ रहा है लेकिन कोई सुधार नज़र नहीं आया और ना ही कोई इस बारे में कार्यवाई करता है। सोनौरी के कुछ गाँव आज भी पहुच मार्ग की बाट जोह रहे हैं। जहाँ उत्तर में बनवा टोला तो पैदल भी जाना दूभर है यहाँ तक कि आये दिन मार्ग बंद कर दिया जाता है। बात ककरहा बरछा के शहीद लक्ष्मीकान्त द्विवेदी के परिवार के लिए की गई घोषणाओं कि भी उठी लेकिन दूर तक नहीं पहुँच पाई।
यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160