जिला टास्क फोर्स टीम ने सीज किया क्रेशर, गांव वालों ने की थी शिकायत

हनुमना। कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा जिला टास्क फोर्स की मीटिंग में दिए गए निर्देशों के परिपालन में राजस्व,वन,पुलिस,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील हनुमना के ग्राम सरदमन में स्थित खदानों और क्रेशरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से प्रदूषण संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर बिना प्रदूषण रोधी आवश्यक व्यवस्था के क्रेशर संचालित पाए जाने पर एक क्रेशर मशीन की प्राइमरी यूनिट में तालाबंदी करते हुए क्रेशर को सील किया गया साथ ही प्रतिबंधात्मक आदेश क्रेशर स्थल पर चस्पा किया गया। संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सरदमन में स्वीकृत खदानों में तार फेंसिंग, बोर्ड, सीमा स्तंभ, साफ-सफाई और वन भूमि की तरफ सघन वृक्षारोपण व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश सभी खदान धारकों को दिए गए। क्रेशर संचालकों को नियमित जल छिड़काव, क्रेशर मशीन के चारों तरफ पक्की बाउंड्री को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए।

क्रेशर संचालकों को नोटिस जारी कर आगामी दिवसों में अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश टास्क फोर्स टीम द्वारा दिए गए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हनुमना अखिलेश कुमार सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कनिष्ठ वैज्ञानिक अशोक तिवारी, जिला खनिज अधिकारी आर के दीक्षित, खनि निरीक्षक आरती सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी नयन तिवारी, सरपंच विजय सिंह और पुलिस बल उपस्थित रहा। (JS)

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव या शिकायत या ख़बर का स्वागत है, संपर्क करें – 9294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now