भविष्य निधि शिविर में 353 कर्मचारियों के प्रकरण हुए निराकृत

शासन के विभिन्न विभागों में 2005 से पहले नियुक्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों की निर्धारित भविष्य निधि कटौती कर निर्धारित खाते में जमा की जाती है। आवंटित खाते में इसका पूरा विवरण महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर में संधारित किया जाता है। विभिन्न कारणों से भविष्य निधि कटौती के लेखा में त्रुटि रह जाती है। इनके निराकरण के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प की विशेष पहल पर कलेक्ट्रेट सभागार में भविष्य निधि लेखा सुधार शिविर का आयोजन किया गया। एक माह पूर्व शिविर लगाकर जिले भर के 570 अधिकारियों तथा कर्मचारियों के आवेदन दर्ज किए गए। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक प्रकरण की आज समीक्षा कर उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार उनमें सुधार कराया गया। शिविर में 353 प्रकरणों का निराकरण करते हुए लेखा प्रविष्टियों में आवश्यक सुधार किया गया। शिविर में व्यवस्थाओं का समन्वयक आरके प्रजापति ने किया।

इस संबंध में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने बताया कि शिविर में दर्ज प्रत्येक प्रकरण में सुनवाई की गई। आवेदकों
द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेखों, लेखा पर्ची, चालान आदि के आधार पर मौके पर ही महालेखाकार ग्वालियर से संपर्क कर
लेखा विवरण में सुधार कराया गया। रीवा में शिविर लगने से 353 अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ मिला। इस शिविर में महालेखाकार ग्वालियर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रकरणों का निराकरण किया। इसमें वरिष्ठ उप महालेखाकार सुश्री सरिता गुप्ता, लेखाधिकारी पीएन वर्मा, सहायक लेखा अधिकारी भूदेव स्वामी, सहायक लेखा अधिकारी मनोज यादव, सहायक पर्यवेक्षक सोम राजन, मोहम्मद युनूस, एटीओ अभयराज सिंह तथा योगेश चौधरी शामिल रहे।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now