गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह एसएएफ ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को एसएएफ परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम प्रात: 8.58 बजे आयेंगे। वे प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उसके पश्चात राष्ट्रगान होगा और मुख्य अतिथि को सलामी दी जायेगी। मुख्य अतिथि पूर्वान्ह 9.02 बजे से 9.08 बजे तक परेड का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद पूर्वान्ह 9.08 बजे से 9.38 बजे तक मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद पूर्वान्ह 9.38 से 9.41 बजे तक हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति जी की जय के नारे लगाये जायेंगे। उसके पश्चात 9.41 से 9.51 बजे तक परेड द्वारा मार्च पास्ट आयोजित की जायेगी।

गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का किया जायेगा सम्मान

मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम पूर्वान्ह 9.51 से 9.53 बजे तक समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़ेंगे तथा 9.53 से 9.55 बजे तक मुख्य अतिथि परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करेंगे। उसके पश्चात 9.55 से 10.15 बजे तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद एवं लोकतंत्र सेनानी एवं उनके परिजनों से भेंटकर सम्मानित करेंगे। उसके पश्चात पूर्वान्ह 10.15 से 10.55 बजे तक मध्यप्रदेश गान एवं चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके पश्चात 10.55 से 11.10 बजे तक मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरित करेंगे। इसके पश्चात 11.10 से 11.15 बजे तक आभार प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now