मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना : तीर्थदर्शन ट्रेन 24 जनवरी को जाएगी द्वारिका धाम

रीवा, मप्र। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत पात्र बुजुर्गों को जीवन में एक बार चुने हुए तीर्थस्थल की नि:शुल्क यात्रा कराई जाती है। इस योजना के तहत रीवा जिले के तीर्थयात्रियों को लेकर तीर्थदर्शन ट्रेन 24 जनवरी को द्वारिका धाम के लिए रवाना होगी। यात्रा पूरी होने के बाद यह ट्रेन 29 जनवरी को रीवा लौटेगी। तीर्थदर्शन यात्रा में 273 तीर्थ यात्री द्वारिका धाम के दर्शन के लिए जायेंगे।

तीर्थ यात्रियों का चयन रेण्डमाइजेशन के माध्यम से किया गया। डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने बताया कि तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए कुल 865 आवेदन प्राप्त हुए थे। तीर्थ दर्शन के लिए पात्र यात्रियों के चयन के दौरान 273 यात्रियों का चयन किया गया। इसके साथ ही 27 यात्रियों को रिजर्व सूची में रखा गया है। तीर्थ दर्शन के लिए ट्रेन 24 जनवरी को रीवा रेलवे स्टेशन से द्वारिका धाम के लिए रवाना होगी। तीर्थ यात्रियों के चयन के लिए रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया का संचालन जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस आशीष दुबे ने किया।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now